Ye Mera Dil Yaar Ka Diwana

Title: Ye Mera Dil Yaar Ka Diwana
Film: Don (1978)
Singer: Asha Bhosale
Music Director: Kalyanji Anandji
Lyricist: Indeevar

This song was composed by Kalyanji Anandji and performed by Asha Bhosale. It is from film Don (1978) and is one of the superhit songs of the film till date

Lyrics(Hindi):
ये मेरा दिल यार का दीवाना 
दीवाना दीवाना प्यार का परवाना 
आता है मुझको प्यार में जल जाना 
मुश्किल है प्यारे तेरा बचके जाना 
ये मेरा दिल यार का दीवाना 
ये मेरा दिल यार का दीवाना   

दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाए 
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाये 
दिल वो चाहे जिसे चाहे जिसे उसे पाए 
प्यार वो यार के जो नाम पे ही मिट जाये 
जान के बदले में जान लूँ नजराना 
ये मेरा दिल यार का दीवाना 
ये मेरा दिल यार का दीवाना   

पल पल इक हलचल दिल में एक तूफां है 
आने को है वो मंज़िल जिसका मुझे अरमा है 
पल पल इक हलचल दिल में एक तूफां है 
आने को है वो मंज़िल जिसका मुझे अरमा है 
भूलेगा ना तुझे दिल का ये टकराना 

ये मेरा दिल यार का दीवाना 
दीवाना दीवाना प्यार का परवाना 
आता है मुझको प्यार में जल जाना 
मुश्किल है प्यारे तेरा बचके जाना 
ये मेरा दिल यार का दीवाना 
ये मेरा दिल यार का दीवाना