Title: Chahe Koi Mujhe Junglee Kahe
Film: Junglee (1961)
Singer: Mohammed Rafi
Music Director: Shankar Jaikishan
Lyricist: Shailendra
This song was composed by Shankar Jaikishan and performed by Mohammed Rafi. It is from film Junglee (1961) and is one of the superhit songs of the film
Lyrics(Hindi):
या....हूँ
या...हूँ
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तुफानो में घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तुफानो में घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
याहू याहू
मेरे सीने में भी दिल है
है मेरे भी कुछ अरमान
मुझे पत्थर तो न समझो
मै हूँ आखिर एक इंसान
मेरे सीने में भी दिल है
है मेरे भी कुछ अरमान
मुझे पत्थर तो न समझो
मै हूँ आखिर एक इंसान
राह मेरी वही
जिसपे दुनिया चली
राह मेरी वही
जिसपे दुनिया चली
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तुफानो में घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
याहू याहू
एक मुद्दत से ये तूफां
मेरे सीने थे बेचैन
क्या छुपाऊ क्या छुपा है
जब मिलते है नैन से नैन
एक मुद्दत से ये तूफां
मेरे सीने थे बेचैन
क्या छुपाऊ क्या छुपा है
जब मिलते है नैन से नैन
सब्र कैसे करू
क्यों किसी से डरु
सब्र कैसे करू
क्यों किसी से डरु
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तुफानो में घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
याहू याहू
सर्द आहें कह रही है
ये है कैसी बला की आग
सोते सोते जिंदगानी
घबरा के उठी है जाग
सर्द आहें कह रही है
ये है कैसी बला की आग
सोते सोते जिंदगानी
घबरा के उठी है जाग
मैं यहाँ से वहां
जैसे ये आसमां
मैं यहाँ से वहां
जैसे ये आसमां
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
कहने दो जी कहता रहे
हम प्यार के तुफानो में घिरे है
हम क्या करे
चाहे कोई मुझे जंगली कहे
याहू याहू
